22 Dec, 2025
  
00:00:00

तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर आचार्यकुल में बोधी ट्री के बच्चों ने दिखाया अपना हुनर पूर्व छात्र मंटू कुमार एवं उनकी पत्नी को मिला सम्मान

Latest News

Image

ब्यूरो रिपोर्ट – राजेश कुमार मिश्रा, गया जी (बिहार)

भगवान बुद्ध की ज्ञानस्थली गया जी की पावन धरती पर आचार्यकुल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में बोधी ट्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार कला एवं प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।

समारोह में बोधी ट्री के पूर्व छात्र मंटू कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनका विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों द्वारा उत्साहपूर्ण स्वागत किया गया।

डोभी क्षेत्र के एक साधारण परिवार से आने वाले मंटू कुमार ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बोधगया स्थित बोधी ट्री से प्राप्त की। आज वे देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुके हैं और सफल व्यक्तित्व के रूप में नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।

कार्यक्रम के दौरान आचार्यकुल के अध्यक्ष एवं पूर्व कुलपति डॉ. धर्मेंद्र ने मंटू कुमार और उनकी पत्नी को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।

समापन सत्र में बच्चों ने जन गण मन का सुमधुर प्रस्तुति देते हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बच्चों की कला व आत्मविश्वास ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर मंटू कुमार और उनकी पत्नी ने बोधी ट्री के बच्चों को गरम कपड़े वितरित कर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया।

कार्यक्रम में संस्था के इंचार्ज प्रिंस कुमार, बोधी ट्री के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य सदस्यों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Comments(01)

  • Ritesh Panday

    June 10, 2025

    विपिन कुमार की आप्त सचिव के रूप में नियुक्ति एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय है। उनकी विशेषज्ञता और अनुभव निश्चित रूप से मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होगी। यह नियुक्ति अस्थायी रूप से की गई है और मंत्री के कार्यकाल तक प्रभावी रहेगी

    Reply

Leave a Reply

Popular News