दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हर दिन हम कोरोना से संघर्ष में आगे बढ़ते दिख रहे हैं। कल सिर्फ रांची जिला में 10 हजार से अधिक टेस्ट किया गया। अब सरकार का ध्यान अधिक से अधिक टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग, क्वारंटीन की सुविधाएं और अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर है। राज्य सरकार आपकी सेवा के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। आप सब की भी जिम्मेदारी है कि घर से बिना मास्क पहनें बाहर नहीं निकलें। कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जायें। याद रखें। आपकी सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का प्रथम कवच है।