दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रांची शाखा द्वारा शिव नारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में समर कैंप आयोजित किया जा रहा है। कैंप के दूसरे दिन मंगलवार को छात्राओं में सीखने की ललक दिखाई दी। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चियों ने सरस्वती वंदना से की। बेबी शर्मा ने विभिन्न प्रकार के योगासनों का अभ्यास कराया। यह भी बताया कि किस योगासन से किस रोग का इलाज संभव है। अनिल किस्पोट्टा ने कराटे में सेल्फ डिफेंस की तकनीकों का अभ्यास कराया।
मीतू विजयवर्गीय ने सुगम नृत्य की सहज भाव भंगिमाओं का अभ्यास कराया। मनीष कमल ने चित्रकला मे रंग भरना सिखाया। सभी को स्नैक्स और फ्रूटी दिए गए। इस मौके पर श्रीमती रूपा अग्रवाल, मंजू केडिया, रीना सुरेखा, मंजू लोहिया, बबीता नारसरिया, नैना मोर, लक्ष्मी पाटोदिया, मंजू गाड़ोदिया, स्वर्ण जैन, ललिता नारसरिया, रीता केडिया, अनामिका पसारी, जया बिजावत, बीना बूबना, उमा शाह, अलका अग्रवाल, विद्या अग्रवाल, कमला विजयवर्गीय उपस्थित थीं। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अनु पोद्दार ने दी।