दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । देश के मजदूर और कर्मचारी संगठनों ने 18 अगस्त को सार्वजनिक उद्यमों की हो रही लूट के खिलाफ अखिल भारतीय स्तर पर सार्वजनिक क्षेत्र बचाओ दिवस आयोजित किए जाने का आह्वान किया है। इस दिन देश भर में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विरोध विरोध जताया जाएगा।
ट्रेड यूनियनों के सदस्य मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और सेक्टरों को देशी- विदेशी पूंजीपतियों को कौड़ी के मोल सौंपे जाने के खिलाफ विरोध करेंगे। वाम यूनियनों ने कहा कि रक्षा, कोयला, इस्पात,दूर संचार, बैंक, बीमा, रेलवे, पेट्रोलियम, एयरपोर्ट और बंदरगाह समेत अन्य महत्वपूर्ण उद्योगों को सरकार बेचने में लगी है।