दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । रांची जिला वुडबाल संघ और सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में डीएवी गांधीनगर मैदान में दस दिवसीय वुडबाल एवं बैंडमिंटन कैंप का शुभारंभ हुआ। इसका उदघाटन समाजसेवी राजीव रंजन, और आशुतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि खेल के हमारा शारिरिक एवं मस्तिक विकास होता है। इस 10 दिवसीय समर कैम्प के मुख्य कोच गोविंद झा खिलाड़ियों को वुडबाल एव बैंडमिंटन का प्रशिक्षण देंगे। कैम्प में विद्यर्थियों को वुडबाल एवं बैंडमिंटन खेल की बारीकियों के बारे में बताया जाएगा। संस्था का उद्देश्य इस समर कैम्प के जरिये सभी खेल और खिलाड़ियो को खेल के प्रति जागरूक करना है।
इस अवसर पर राजेश कुमार सिन्हा, अजित कुमार, पूजा कुमारी, देवपूजन ठाकुर, सरवर अंसारी समेत कई खिलाड़ी उपस्थित थे। वुडबाल सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और बैंडमिंटन शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगा। यह जानकारी अमन कुमार ने दी।