दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की रांची शाखा की ओर से रांची के अपर बाजार स्थित शिव नारायण मारवाड़ी कन्या पाठशाला में निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया है। इसका शुभारंभ गणेश वंदना, सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस तीन दिवसीय समर कैंप के पहले दिन कक्षा 7 और 8 की 70 छात्राओं ने हिस्सा लिया। उन्हें संस्कार, योगा, जूडो कराटे, चित्रकला और नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके। सभी को ड्राइंग कॉपी, कलर, इरेजर, पेंसिल शार्पनर और स्नैक्स बांटे गए।
यह कार्यक्रम राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख श्रीमती नीरा बथवाल और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रूपा अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ। मौके पर अध्यक्ष श्रीमती मंजू केडिया, रीना सुरेखा,मंजू लोहिया, बबीता नारसरिया, रीता केडिया, नैना मोर, अनामिका पसारी, जया बिजावत, अलका अग्रवाल, उमा शाह, ललिता नारसरिया, कमला विजयवर्गीय, सुमन राजगढ़िया, सरिता अग्रवाल, शशि डागा, सरिता पोद्दार उपस्थित थीं।