- दो दिनों के टेस्ट में मिले 995 संक्रिमत
दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । राज्य सरकार कोविड-19 के मरीजों की पहचान के लिए झारखंड के सभी जिलों में Special Rapid Antigen Testing Drive (SRATD) चलाएगी। राज्य सरकार ने सभी झारखंडवासियों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संबंधी लक्षण हैं, अथवा किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हैं, तो निर्धारित केंद्रों पर जाकर स्वेच्छा से जांच कराकर इस अभियान में सहयोग प्रदान करें।
विदित हो कि झारखंड के कुछ जिलों में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में तीव्र वृद्धि को देखते हुए झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की ओर से रांची, पूर्वी सिंहभूम, पलामू और धनबाद में 17 एवं 18 अगस्त को SRATD चलाया गया। इन दो दिनों में उक्त चार जिलों में 32,090 जांच के नमूने संग्रहित किये गये, जिसमें कुल 995 व्यक्ति संक्रमित पाये गये। Average Positivity की दर 3.1% रही।