दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । कोरोना संकट के बीच सरकार लोगों पर लगातार बोझ डाल रही है। इसी क्रम में घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है। इस महीने इसकी कीमत में मामूली वृद्धि की गई है। नई कीमत 1 अगस्त से प्रभावी हो गई। पिछले महीने भी सिलेंडर की कीमत बढ़ी थी।
जानकारी के मुताबिक रांची सहित झारखंड के ग्राहकों को अब 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के लिए 651.50 रुपये देने होंगे। जुलाई में इसकी कीमत 650.50 थी। यानी इसकी कीमत में 1 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसी तरह 5 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के लिए 243 रुपये देने होंगे।
कॉमर्शियल सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की गई है। इसकी कीमत इस महीने 1242.50 रुपये होगी। पिछले महीने इसकी कीमत 1241.50 रुपये थी। यानी इसकी कीमत में 1 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसी तरह 5 किलोग्राम वाले व्यवसायिक सिलेंडर की कीमत 374 रुपये ही है।