- दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने पर की गई कार्रवाई
दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । कोविड-19 सैंपल की जांच कर रहे निजी लैब माइक्रो प्रैक्सिस को रांची जिला प्रशासन ने शो कॉज नोटिस जारी किया है। एसआरएफ आईडी जनरेशन और डाटा मैनेजमेंट की आवश्यकताओं का पालन नहीं किए जाने को लेकर लैब को शो कॉज जारी किया गया है।
रांची उपायुक्त ने नोटिस जारी करते हुए संबंधित लैब से 13 अगस्त की शाम 5 बजे तक स्पष्टीकरण देने का निर्देश देते हुए पूछा है कि क्यों नहीं उनके विरुद्ध एपिडेमिक डिजीज एक्ट, झारखंड स्टेट एपिडेमिक डिजीज रेगुलेशन 2020 और लागू होने वाले दूसरे नियम और कानून के तहत कार्रवाई की जाए।
जानकारी हो कि कोविड-19 जांच के लिए सैंपल संग्रह के दौरान ही एसआरएफ आईडी जनरेशन का कार्य किया जाता है। इसे सैंपल देने वाले व्यक्ति के साथ शेयर किया जाता है। साथ ही कोविड-19 से संबंधित भारत सरकार के पोर्टल में भी डाटा अपलोड के लिए डाटा शेयर करने का निर्देश सभी सरकारी और निजी लैब संचालकों को दिया गया है, जिसका पालन माइक्रो प्रैक्सिस लैब द्वारा नहीं किया गया।