दैनिक झारखंड न्यूज
रांंची । अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की बैठक राची के हरमु रोड स्थित कार्यालय में 27 मई को हुई। इसमें विश्वकर्मा वंशज के विकास पर चर्चा की गई और अपने समाज के लोगों की राजनीतिक भागीदारी पर गहन चिंतन किया गया। समाजिक मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुआ।
मुख्य अतिथि के तौर पर RJD के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा मौजूद थे। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा वंशज अपने अधिकार के लिये मजबूती के साथ एकजुट रहे। तभी समाज को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के संयोजक अशोक विश्वकर्मा, विक्रांत विश्वकर्मा, विनोद कुमार शर्मा, झारखण्ड लोहार संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष डॉ आरएन शर्मा. विश्वकर्मा मंच झारखंड के संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, विश्वकर्मा मंच झारखंड और विश्वकर्मा युवा मंच के महासचिव राकेश शर्मा, काशीनाथ शर्मा, रोविन शर्मा, प्रवीण शर्मा भी उपस्थित थे।