दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । कोरोना से संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसकी चपेट में एक एसपी सहित 2565 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। पुलिस मुख्यलाय 10 अगस्त को जानकारी दी कि राज्य में 2565 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें पुलिस अधीक्षक स्तर के 1, अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के 1, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 6, पुलिस निरीक्षक स्तर के 25 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 152 पदाधिकारी उच्च वर्गीय लिपिक स्तर के 4 पदाधिकारी कोरोना की चपेट में आ गये हैं।
मुख्यालय के मुताबिक सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 217 पदाधिकारी, आशु सअनि स्तर के 6, हवलदार स्तर के 178, आरक्षी/चालक स्तर के 1865, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी 54 और गृहरक्षक 56 हैं। वर्तमान में राज्य के 1672 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं। कोरोना से 6 पुलिसकर्मियों की मृत्यु भी हुई है। कोविड-19 से अभी तक 887 संक्रमित पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं।