दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भारद्वाज फिल्म प्रोडक्शन इंडिया ने ऑनलाइन राखी महोत्सव का आयोजन किया। भाई-बहन की जोड़ियां ऑनलाइन राखी की रस्म करते नजर आयें। मौके पर निदेशक सौरभ भारद्वाज ने बताया कि ऑनलाइन राखी का त्यौहार मनाना काफी अच्छा रहा। इसमें भाई-बहन का प्यार, सैनिक के नाम संदेश, बहुत सारी यादें साझा करते बहनें लाइव नजर आई। लाइव से देखने से पता चला कि कैसी भी विपदा आ जाए, प्यार बांटने की कला को खत्म नहीं कर सकता। भाई-बहन का प्यार अमूल्य है और हमेशा रहेगा।
कार्यक्रम की उद्घोषणा कर रही प्रीति रागिनी के साथ तेजस्विनी-पंकज, अनुष्का- आभाषदीप, शुभ्रा-समरवीर, आकांक्षा-जयराज की भाई-बहन की जोड़ी ने ऑनलाइन राखी बांध कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में तेजश्विनी ने बताया कि ऑनलाइन आकर भाई को सबके सामने राखी बांधना बहुत प्यारा लगा। मेहमान में रांची की मृणालिनी अखौरी, पटना से रीना सिन्हा, केरल से मुन्नी पंकज, छपरा से अंकित अनुरागी, मंजरी कसेरा, फिल्म निर्माता प्रशांत कमार प्रधान, आशा कुमारी, सोनू इत्यादि ने भी कार्यक्रम में राखी की यादों को साझा किया।