दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । झारखंड के नवनियुक्त डीजीपी कमल नयन चौबे ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से दिल्ली में मुलाकात की। वे आज डीके पांडेय की सेवानिवृति होने के बाद पदभार संभालेंगे। श्री चौबे 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में बीएसएफ नार्दन सेक्टर मुख्यालय में तैनात हैं।
श्री चौबे बिहार के कैमूर जिले के सुलतानपुर गांव के रहनेवाले हैं। इनके पिताजी उमाकांत चौबे भी प्रशासनिक सेवा में थे। श्री चौबे दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़े। कुछ दिनों तक वहां इतिहास के प्रोफेसर भी रहे। इनके बड़े भाई राजीव नयन चौबे आइएएस हैं।
श्री चौबे एकीकृत बिहार के देवघर, अररिया, बेगुसराय, लखीसराय में एसपी रह चुके हैं। बाद में लंबे समय तक वह केंद्र में मंत्री रहे प्रफुल पटेल और बांका के पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह के ओएसडी रहे। साल 2014 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद वह जैप एडीजी रहे।