दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी में इस वर्ष भी विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर फैंसी ड्रेस, क्विज, कोलाज, हिंदी एवं अंग्रेजी कविता आवृति, देशभक्ति नृत्य इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कोरोना संक्रमण काल में बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे। अतः वर्चुअल माध्यम से ही सभी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
इस अवसर पर प्राचार्य तरुण कुमार मिश्रा ने सभी विजेता और प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमें कोई भी कार्य करने से पहले ये एक बार अवश्य सोचना चाहिए कि इससे मेरे देश को क्या लाभ होगा? अगर हम अपने कार्य इस महान सोच को केंद्र में रख कर करेंगे, तो हमारा हर काम महान हो जाएगा। इससे ना केवल हमें बल्कि पूरे देश और समाज को हमारी उपस्थिति का ज्ञान होगा।
विजेताओं की सूची
Fency dress competition-Result
1st- AARAMBH RAJ (MAHATMA GANDHI), III A,
2nd -AARUSH (CHANDRASHEKHAR AZAD), V B,
3rd- VISHESH ANSH ( BHAGAT SINGH)III B,
3rd- SHRIYANSHU (CHANDRASHEKHAR AZAD)