- रिम्स के डॉक्टर, स्टाफ और थाना प्रभारी की टेस्ट आई पॉजिटिव
दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों का 4 अगस्त को फिर से कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। जानकारी हो कि हाल ही में हुए टेस्ट के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय के 20 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें मुख्यमंत्री की पत्नी के कार का चालक और उनकी पत्नी भी शामिल हैं। बताया जाता है कि इसकी वजह से फिर से सीएम और उनके परिवार का टेस्ट कराने का निर्णय हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रांची में 3 अगस्त को कोरोना के 130 नये मरीज मिले हैं। इसमें रिम्स से 23 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। लगातार मेडिकल कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रबंधन की टेंशन बढ़ गई है। उधर, रिम्स के सामने स्थित बरियातू थाना प्रभारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।