दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । यूजीसी प्रायोजित रांची विश्वविद्यालय के मानव संसाधन विकास केंद्र (एचआरडीसी) के तत्वावधान में 8 दिवसीय ऑनलाइन कोर्स का आयोजन किया गया है। यह 24 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। केंद्र के निदेशक डॉ ज्योति कुमार ने बताया कि कोविड -19 को देखते हुए यूजीसी ने प्राध्यापकों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन एवं रिफ्रेशर कोर्स आयोजित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के आलोक में ‘मूक्स’ (मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेज) पर आधरित 8 दिवसीय विशेष कोर्स ‘मूक्स : विकास एवं वितरण’ (Development and delivery) विषय पर 24 अगस्त से शुरू किया जाएगा।
कोर्स के अंतर्गत 24 अगस्त को एक वेबिनार का आयोजन किया गया है। इसके मुख्य संरक्षक रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय और संरक्षक प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार हैं। वेबिनार के की नोट स्पीकर डॉ मनोज कुमार हरबोला (भौतिकी विभाग, आईआईटी, कानपुर), डॉ रितेश कुमार केसरी (वीएनआईटी, नागपुर) और डॉ पीएस मंजुला (मैनेजमेंट विभाग, यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास) हैं। इस कोर्स में शामिल होने के लिए 39 प्राध्यापकों का चयन किया गया है। ये झारखंड, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र आदि राज्यों से हैं। कोर्स समन्वयक रांची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ राजकुमार सिंह बनाये गए हैं।