दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । पीसी ज्वेलर लिमिटेड के तत्वावधान में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन रांची के कांके रोड स्थित कोयला विहार अपार्टमेंट में किया गया। इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने जमकर मस्ती की।
समर ब्यूटी क्वीन कंपटीशन में सभी उम्र कीजिसमें सभी उम्र की महिलाओं और लड़कियों ने भाग लिया। ब्यूटी क्वीन का खिताब गजल श्रीवास्तव को मिला। पायल पहली उप विजेता और निकिता दूसरी उप विजेता रही।
इस अवसर पर हुए म्यूजिकल चेयर में पिहू विजेता रही। बच्चों ने हिंदी गानों पर डांस कर सबका दिल जीत लिया। डांस प्रतियोगिता की विनर खुशी और उप विजेता कुहू रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतिभागियों ने पर्यावरण और ज्वेलरी की ड्राइंग बनाई। जज रवि आरके यदुवंशी थे। इस अवसर पर पीसी ज्वेलर के प्रबंधक कृपाशंकर सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, कन्हाई, सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।