दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार फिर चौकाया है। स्वतंत्रता दिवस के दिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। इंस्टाग्राम पर उन्होंने इसकी जानकारी दी। टेस्ट से वे पहले ही सन्यास ले चुके थे। हालांकि आइपीएल वे खेलने रहेंगे।
कैप्टन कूल के नाम से विख्यात महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर फैंस को लिखा कि आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया। 7.29 बजे से मुझे रिटायर माना जाए। जानकारी हो कि धोनी ने भारतीय टीम को दो वर्ल्ड कप समेत कई ट्रॉफियां दिलाई है। उनका क्रिकेट कैरियर शानदार रहा।
वे 100 मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान रहे। विकेटकीपर के तौर पर भी उनका प्रदर्शन बेहतर रहा। अपने निर्णय से वे लगातार सभी को चौंका रहे हैं। उनकी उम्र को लेकर कई बार उनके रिटायरमेंट की खबरें उड़ती रही है।
धोनी ने मुकेश का गाया इमोशनल गीत पर आधारित एक वीडियो शेयर करते हुए अपने संदेश में कहा, मैं पल दो पल का शायर हूं।