दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । विश्व माहवारी दिवस पर JCI इंडिया का राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास आयोजन नाइन मूवमेंट के संग पूरे भारत में आयोजित किया गया। संस्था के मंडल lll अंतर्गत जोन एम्बेसडर दीप्ति बजाज ने रांची के कांके रोड स्थित हातमा गली की आदिवासी महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया। इसके उपयोग और सुरक्षा से अवगत कराया।
दीप्ति ने कहा कि यह पैड केवल हमें सुरक्षा, स्वास्थ्य नहीं प्रदान करता है, वरन पर्यावरण को भी बनाने में सहायक है। आज के आधुनिक युग मे महिलाओं में अभी भी शर्म और झिझक रहती है। माहवारी को लेकर वे अपने माता से कहने में भी संकोच करती है। माताओं को चहिये कि संकोच और झिझक को दूर कर अपने बच्चियों को माहवारी से अवगत कराये। कपड़े या अन्य सामग्रियों का उपयोग की जगह सेनेटरी पैड का उपयोग कर अपने स्वास्थ्य को गंभीर बीमारियों से बचाये।
सेनेटरी नेपकिन पैड सभी ग्रामीण महिलाओं को वितरित किया गया। इस अवसर पर दीप्ति बजाज, प्रमोद सारस्वत, मनोज बजाज, अमित शर्मा, संजय सर्राफ सहित अन्य ने सक्रिय योगदान दिया।