दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनकी पत्नी, परिवार के सदस्य और सीएमओ के कर्मी जांच में कोरोना निगेटिव पाये गये। बतातें चलें कि मुख्यमंत्री ने अपने परिवार और कार्यालय के सभी सहयोगियों के साथ कोरोना की जांच के लिए 4 जुलाई की सुबह स्वाब दिया था। इसके बाद उन्होंने सभी झारखंडवासियों से अपील की थी कि वे सुरक्षित रहें। अपने परिवारजनों का ख्याल रखें। सभी के सहयोग से हम कोरोना को हरायेंगे। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।