दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । स्वतंत्रता दिवस पर केनरा बैंक ने कोरोना योद्धा को सम्मानित किया। इससे पहले बैंक के अंचल कार्यालय में सुरक्षा प्रहरी और अंचल प्रमुख हितेश गोयल ने ध्वजारोहण किया। सहायक महाप्रबंधक अशोक कुमार प्रसाद, पीके चंदा, विजय शंकर झा, संजीव कुमार, मंडल प्रबंधक महामाया प्रसाद राय और पंकज महतो सहित अन्य कार्यपालक ने बैंक की सामाजिक और आर्थिक भूमिका को रेखांकित किया।
अंचल प्रमुख ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने में बैंकों की भूमिका से अवगत कराया। उन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भी पूरे मनोयोग से ग्राहकों को बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए अपने कर्मियों का आभार जताया। इस अवसर पर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के तहत अंचल प्रमुख ने द्वारा चिकित्सकर्मी और सफाईकर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अंचल कार्यालय के के सभी कार्यपालक, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।