दैनिक झारखंड न्यूज
रांची । झारखंड के देवघर स्थित विश्वविख्यात बाबाधाम मंदिर कल खुलेगा। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में जिले के उपायुक्त को पत्र भेजा है। गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि आखिरकार उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर कल देवघर का मंदिर खुलेगा।
जानकारी हो कि बीते 31 जुलाई को भी डॉ दुबे ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबा धाम और बासुकीनाथ मंदिर के साथ-साथ पूरे देश भर के मंदिरों को खोलने और पूजा की इजाजत दे दी। उच्चतम न्यायालय का आभार। यह झारखंड सरकार के मुंह में यह तमाचा उसके इस्तीफा की ओर ले जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते सब ठीक होगा।