दैनिक झारखंड न्यूज
पलामू । शादी का समारोह। सभी मस्ती में थे। अचानक वहां भगदड़ मच गई। एक कार समारोह के लिए बने शामियाने में घुस गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही कार ने वहां मौजूद लोगों को रौंद दिया। घटना जिले के नावा जयपुर थाने के कोशियारा गांव में घटी।
जानकारी के मुताबिक कार शादी समारोह के लिए बने शामियाना में घूसा गई। इससे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को बेहतर इलाज के अस्पताल ले जाया गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने दो कार को आग के हवाले कर दिया। बहुत ही मश्कत के बाद शादी कार्यक्रम संपन्न कराया गया। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।