प्रसिद्ध ठाकुरबाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना, देखें वीडियो
अरविंद अग्रवाल
पलामू । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिले के छतरपुर के श्रद्धालुओं में भी जबर्दस्त उत्साह रहा। भूमि पूजन को लेकर शहर के ठाकुरबाड़ी मंदिर और आसपास के क्षेत्र का माहौल राममय हो गया।
श्रद्धालुओं ने घरों में पूजा-अर्चना कर भगवान राम से देश की समृद्धि की कामना की। वहीं, मंदिरों में भजन-कीर्तन और सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। आस्था के प्रतीक, प्रसिद्ध ठाकुरबाड़ी मंदिर को भी विशेष रूप से सजाया गया। भजन-कीर्तन कर भगवान राम का गुणगान किया गया। श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के साथ ही दीपक भी जलाए।
श्रद्धालुओं ने कहा कि यह दिन सनातन संस्कृति के लिए ऐतिहासिक है। सैकड़ों साल बाद करोड़ों श्रद्धालुओं का सपना पूरा हुआ है। श्री राममंदिर निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन पर श्रद्धालु और कार्यकर्ताओं ने पूरे बाजार में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।