दैनिक झारखंड न्यूज
पाकुड़/रांची । जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन ने कहा कि वे गिरगिट से भी तेज रंग बदलते हैं। न्यायालय के समक्ष राफिया का मामला जाने के बाद श्री अंसारी के बोल बदल गए हैं। कल तक उसके कपड़े और पहनावा पर प्रश्न उठाने वाले को अब राफिया में अपनी बहन और मां दिख रही है। राफिया के संबंध में विधायक ने जो कहा, उसे कोई भी सभ्य समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता।
सुश्री मिस्फीका ने कहा कि ये वही लोग हैं, जो पीएम मोदी द्वारा ऐतिहासिक तीन तलाक पर कानून बनाने के बाद भी इसका सर्वाधिक विरोध कर रहे थे। उनकी मानसिकता से समझा जा सकता हैं कि ये किस प्रकार से अपने समाज को एक पुरुषवादी सोच के अंतर्गत रखते हैं। एक महिला के चौमुखी विकास में बाधा पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि पूरा भरोसा है कि न्यायालय राफिया की शिकायत पर कड़ा निर्णय देगी। भविष्य में इस प्रकार से किसी भी महिला के प्रति ऐसे विचार रखने वालों को कानूनी आईना दिखाना आवश्यक है, क्योकि ये सामाजिक मर्यादा भूल चुके हैं।