दैनिक झारखंड न्यूज
पलामू। जिले के नावाजयपुर थाना अंतर्गत कोसिआरा गांव में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे में एक अनियंत्रित कार तेज गति से शामियाने में घुस गया। इस कार की चपेट में आकर एक युवक अमरेन्द्र उरांव (18) की मौत हो गयी जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों जख्मी चूड़ादोहर के भोला यादव तथा होमिया/करमाही एवं छतरपुर के एक-एक व्यक्ति है। युवकों को इलाज के लिए पलामू सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दूसरी तरफ घटना से बौखलाये ग्रामीणों ने कार को आग के हवाले कर दिया। परंतु घटना के आलोक में मौके पर पुलिस के पहुंच जाने से अन्य वाहनों को जलाने से पहले ही ग्रामीणों को रोक दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में ही शादी की रस्म भी अदा हुई। नावा जयपुर के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि छतरपुर थाना के मसिहानी गांव से नावाजयपुर के कोशिआरा गांव में गनोरी उरांव की बेटी की बारात रात करीब दो बजे पहुंची थी। प्रारंभिक जांच में मामला शराब के नशे में कार ड्राइव करने के क्रम में उक्त घटना हुई है। मृतक और जख्मी सभी लड़की पक्ष के हैं।