दैनिक झारखंड न्यूज
लोहरदगा । जिले के भंडरा प्रखंड की उदरंगी पंचायत के ग्राम उदरंगी में झारखंड पार्टी की बैठक जिला अध्यक्ष पवन तिग्गा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसमिति से प्रखंड अध्यक्ष सूरज उरांव को बनाया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि भंडरा प्रखंड में नौ पंचायत हैं। सभी पंचायत के लोगों तक झारखंड पार्टी के सुप्रीमो एनोस एक्का का संदेश को पहुंचाना है।
अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी से बचना है और लोगों को भी बचाना है। इसके लिए मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करना है। प्रखंड अध्यक्ष बनने पर संदीप उरांव, महावीर सिंह, रविंदर उरांव, वीरेंद्र उरांव, महिंद्र उरांव, किनेश साहू, सम्राट उरांव, सत्यलाल उरांव, मनोज उरांव, विशाल कुजूर, शशि नंदन भगत, सुकरा उरांव, विष्णु उरांव, मुकेश कुमार सिंह, ललित उरांव आदि ने बधाई दी।