आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा । स्वतंत्रता दिवस, 2020 के दिन होने वाले परेड का फाइनल रिहर्सल बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम मैदान में 13 अगस्त को किया गया। इस मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो और पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया गया। इसमें पुलिस की तीन टुकड़ियां शामिल हुईं। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को होनेवाले मुख्य कार्यक्रम में योजना-सह-वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव मुख्य अतिथि होंगे। वे सुबह 9 बजकर 05 मिनट पर झंडोत्तोलन किया जायेगा।
15 अगस्त 2020 को होने वाले कार्यक्रम
प्रात 7.45 बजे उपायुक्त आवास में डीसी द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। इसके बाद जिले के पदाधिकारियों द्वारा प्रातः 8 बजे से जिले में स्थापित महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा। मुख्य समारोह में झंडोतोलन मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा 9 बजकर 05 मिनट पर बीएस कॉलेज स्टेडियम में होगा। सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर समाहरणालय परिसर में उपायुक्त द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर और 11 बजकर 20 मिनटर में पुलिस लाईन में झंडोत्तोलन किया जायेगा।