दैनिक झारखंड न्यूज
लातेहार । माकपा का एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल चंदवा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार और अंचलाधिकारी मुमताज अंसारी से मुलाकात कर सोलह सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र राष्ट्रपति के नाम सौंपा। इसी के साथ 20 से 26 अगस्त तक जिले में जन मुद्दों को लेकर पार्टी का चल रहा देशव्यापी विरोध सप्ताह संपन्न हो गया।
सौंपे गए ज्ञापन में आयकर के दायरे से बाहर के सभी परिवारों को अगले 6 माह तक 7500 रुपये प्रतिमाह उनके बैंक खाते में ट्रांसफर करने, चंदवा सीएचसी में ब्लड बैंक चालू कराने, अगले 6 महीने प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 10 किलो नि:शुल्क अनाज उपलब्ध कराने, मनरेगा का विस्तार कर 600 रुपये प्रतिदिन मजदूरी की दर से कम से कम 200 दिन प्रति वर्ष काम की गारंटी और शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने, सभी बेरोजगारों के लिए बेरोजगारी भत्ते का ऐलान करने सहित अन्य मांगों शामिल हैं। शिष्टमंडल मे जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान, अंचल सचिव रसीद मियां, अजीज अंसारी, सलमान खान शामिल थे।