योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह । जमुआ के स्थानीय समाजसेवी अबुजर नोमानी ने क्रिकेट, फ़ुटबॉल, वॉलीबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी, जूता और किट का वितरण किया। मुहर्रम के मौके पर जमुआ प्रखंड मुख्यालय से सटे पंचायत मघाकला में वितरण कार्यक्रम किया गया।
मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए हर संभव सहयोग करता रहूंगा। ये खिलाड़ी जमुआ, कंदाजोर, खुर्दमघा के हैं। मौके का पर फैयाज नोमानी, मकबूल आलम, महसर इमाम, असलम खान, शाहिद इकबाल, जुनैद आलम, गुलाम सरवर, मुजम्मिल सिद्दीकी, सना अल्लाह तबाही आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।