विवेक चौबे
गढ़वा । एफसीआई से गरीबों के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकान से मिलने वाले चावल की कालाबाजारी हमेशा होती रही है। डीलरों द्वारा गरीबों का निवाला कई बार बाजार में बेच दिया जाता है। लाभुकों द्वारा लागातार आवाज उठाने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिलता है। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया गांव में कालाबाजारी का एक मामला सामने आया है। गुप्त सूचना के आधार पर कांडी पुलिस द्वारा शुक्रवार को कार्रवाई की गई। इस क्रम में पुलिस एक पिकअप वाहन पर लदे लगभग 50 बोरा चावल को जब्त कर थाना ले आयी। सभी चावल जनवितरण प्रणाली दुकान का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कांडी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव निवासी लखनदेव साह अपने पिकअप वैन (JH03U5498) पर कालाबाजारी के लिए करीब 50 बोरा चावल खुटहेरिया से गढ़वा बाजार समिति ले जा रहा था। एसआई सुमन शर्मा मौके पर पहुंच कर चावल से लदे पिकअप वैन और उसके चालक साहेब अंसारी को पकड़ कर थाना ले आए । इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी राम अवतार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।