उपेंद्र गुप्ता
दुमका । जिले के जामा प्रखंड की भैरोपुर पंचायत के भैरोपुर मिडिल स्कूल में 26 अगस्त को कोरोना जांच के लिए विशेष कैंप लगाया गया। जामा से आई विशेष टीम में सीएससी, एमपीडब्ल्यू और एएनएम मौजूद थे। कैंप में लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया।
सैंपल लेने आई टीम का कहना था कि अधिक से अधिक लोगों को सैंपल लेने का टारगेट रखा गया था। मगर लोगों में जागरुकता की कमी के कारण लोग नहीं आए। साहिया और एएनएम के बार-बार बुलाने पर भी लोग नहीं आए। स्वाब देने के लिए पंचायत के पंचायत सचिव अशोक कुमार गुफ्ता, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मंडल, भाजपा नेता राजा हेम्ब्रम, ग्रामीण बिनोद मंडल, नकुल रावत सहित अन्य लोग आए।