उपेंद्र गुप्ता
दुमका । झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रखंड समिति दुमका सदर की बैठक प्रखंड कार्यालय दुमका में प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में 22 अगस्त को हुई। जिला सचिव शिवकुमार बास्की ने बताया कि सभी पंचायत के अध्यक्ष, सचिव, सक्रिय कार्यकर्ता अपनी-अपनी पंचायत में बूथ कमेटी के साथ बैठक करें। जिस बूथ में बूथ समिति का कोई भी सदस्य यदि काम करने में इच्छुक नहीं है तो वहां नयी बूथ कमेटी का गठन किया जाए।
प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सिराजुद्दीन अंसारी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि अपनी-अपनी पंचायत में जो भी जन समस्या मिले, उसका शीघ्र अपने स्तर से निदान करने का प्रयास करें। समाधान नहीं होने पर पार्टी कार्यालय तक पहुंचाने का काम करें। बैठक में जिला सचिव शिवकुमार बास्की, प्रखंड सचिव विजय कुमार मल्लाह, इमानवेल सोरेन, होपना टूडू, साहेब मरांडी, अताउल, नरेश मुकीम, अनिमेष साहा, खुर्शीद आलम, फुरकान अंसारी, विलियम मुर्मू, बबलू, बुद्धिलाल राम, विजय हेंब्रम, रहमत अली, शिब चांद मरांडी, पवित्र सेन, मुन्नू हसदा, शमशेर अली, युसूफ, इमरान अंसारी, मोहम्मद मुजम्मिल, जीतलाल मरांडी, धामा मुखिया दानियाल, राजेंद्र, विनोद राणा, बंटी, शाहरुख, मिलन, सपन पंडित, अजीत दास, दिलीप, राजेश यादव, अकमल अंसारी, मोबिन अंसारी, सफात अंसारी इत्यादि ने भाग लिया।