- उपायुक्त ने कॉलेज का निरीक्षण कर प्रगति का लिया जायजा
उपेंद्र गुप्ता
दुका । उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका मेडिकल कॉलेज में बनाये जा रहे कोविड-19 टेस्टिंग लैबोरेटरी का 13 अगस्त को निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बताया कि झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जल्द ही कोरोना टेस्टिंग लैबोरेटरी बनकर तैयार होगा। कोविड-19 टेस्टिंग लैबोरेटरी का कार्य अंतिम चरण में है। इसी क्रम में उन्होंने लेबोरेटरी में मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। कई आवश्यक निर्देश भी दिए। बहुत ही जल्द लैबोरेटरी को शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन व अन्य उपस्थित थे