दैनिक झारखंड न्यूज
बोकारो । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने एएसआई जय प्रकाश को तीन हजार घूस लेते गिरफ्तार किया। वह जिले के चास मुफस्सिल थाना में पदस्थापित था। जानकारी के मुताबिक एएसआई पुपुनकी के रहने वाले दिनेश महतो से न्यायालय में केस डायरी भेजने के नाम पर घूस ले रहा था। एसीबी टीम गिरफ्तार एएसआई को अपने साथ धनबाद ले गई।