दैनिक झारखंड न्यूज
नई दिल्ली । देश में एक तरफ कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई जारी है, वहीं कुछ लोग इस मौके का गलत फायदा उठाने की फिराक में हैं। कोरोना काल में साइबर ठगी के मामले बढ़ने के बाद अब लोग कोरोना वैक्सीन के लिए बनाई जा रही सरकार की वेबसाइड कोविन (Cowin) को लेकर धोखाधड़ी पर उतर आए हैं। सरकार की वेबसाइड अभी लांच नहीं हुई है, ना ही इसका ऐप आया है, लेकिन कुछ लोगों ने फर्जी Cowin वेबसाइट और Cowin ऐप बना दिया है। इसके जरिए लोगों को चूना लगाया जा रहा है। यह जानकारी साइबर इंटेलीजेंस फर्म वायजर इन्फोसेक ने दी है और लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।
वायजर के निदेशक जितेन जैन के मुताबिक, Cowin नाम से आने वाले सरकारी प्लेटफार्म के नाम से मिलती जुलती वेबसाइट जयपुर से संचालित हो रही है। साथी ही एक फर्जी ऐप भी मिला है। जबकि सरकार ने अब तक अपना ऐप जारी नहीं किया है। वेबसाइट के लिंक पर लोगों से निजी जानकारियां मांगी जा रही हैं। जाहिर है यह साइट लोगों को ठगने के लिए तैयार की गई है। बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को फर्जी एप और वेबसाइट से सावधान रहने को कहा है।