JDU नेता ललन सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, पढ़े क्या है वजह
दैनिक झारखंड न्यूज
पटना । मुंगेर से लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद बिहार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया। सीएम नीतीश कुमार से मिलकर उन्होंने सोमवार को अपना इस्तीफा सौंपा। जल संसाधन मंत्री के रूप में ललन सिंह ने राज्य में सिंचाई की नई योजनाओं को लागू किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की पार्टी की मांग को वह केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से उठाएंगे और राज्य के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।
विधान परिषद की सदस्यता से भी दिया इस्तीफा
ललन सिंह ने विधान परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बिहार विधान परिषद के सभापति हारून रशीद को उन्होंने सोमवार को इस्तीफा सौंपा। जहां उन्होंने सदन के अंदर मजबूती से पार्टी के साथ-साथ सरकार का भी पक्ष रखा।