बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए BJP ने की उम्मीदवार की घोषणा
दैनिक झारखंड न्यूज
पटना । बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। एमएलसी की यह सीट पार्टी नेता सूरज नंदन कुशवाहा के निधन के बाद खाली हुई थी। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि दिवंगत एमएलसी की पत्नी को पद दी जा सकती है लेकिन पार्टी ने ऐसा नहीं किया और राधामोहन शर्मा के नाम की घोषणा प्रत्याशी के रुप में कर दी।
कल दाखिल करेंगे नामांकन
उपचुनाव के लिए राधामोहन शर्मा कल नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन करने की कल अंतिम तारीख भी है। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि भूमिहार समाज, जो लोकसभा चुनाव में टिकट नही दिये जाने से बीजेपी से नाखुश थे, उन्हें खुश करने की पार्टी ने यह फैसला लिया है।